Wednesday, May 8, 2013

शहर के हर हिस्से में ....
बिखरे हैं ...ख्वाब ...!
सब बेखबर ...
एक रात ....
उनको जमा कर लिया ...
भट्टी में जलाया ...
जिस से उसपर जमा पुराना मैल छूट जाए ...
उस पर कढ़े अक्स
फिर से उभर आयी ....
फिर से उन ख़्वाबों को राह देने निकल पड़ी ....
ख्वाब ले लो ख्वाब ...
सुबह होते ही चौक में जाकर लगाती हु आवाज़ ...
ख्वाब असली हैं के नकली ...?
यों पूछते हैं जैसे उनसे बढ़कर ...
खरीदार कोई ना हो ...!

शाम हो जाती है ..
फिर से लगाती हु आवाज़
मुफ्त ले लो मुफ्त ..
ये सोने के ख्वाब
मुफ्त सुनकर डर जाते हैं लोग
चुपके से सिरक जाते हैं
देखना ये मुफ्त कहती है
कोई धोखा ना हो ...!

ऐसा न हो कहीं ...
घर पहुँच कर
टूट जाये
पिघल जाए
या फिर
उड़ जाएँ
शायद नहीं कुछ काम के
ये ख्वाब ....!

रात हो जाती है
ख़्वाबों की पोटली पर
सरिया रखकर
लौटती हु
रात भर बुदबुदाती हु
ये ले लो ख्वाब
और ले लो मुझसे उनके दाम भी
ख्वाब ले लो
ख्वाब ....!

Tuesday, April 30, 2013

एक महिला जिसका बलात्कार होता है .. साँसे बच  जाती है ...फिर भी एक दिन सुनने में आता है की ज़माने से तंग  आकर फांसी लगा लिया उसने ...नदी में डूब गई ...ज़हर खा लिया ....आग  लगा लिया .... अपनी इज्ज़त तो न बचा पाई  पर अपने परिवार की इज्ज़त ...अपने पति की ...अपने भाई की ...अपने बाप की ...अपने शहर की .... बचाने के लिए ...!
 वहीँ दूसरी और एक महिला उसका भी बलात्कार होता है ...पर उसके परिवार वालों ने उसको सप्पोर्ट किया ..उसका साथ दिया वो उस स्तिथि से उभर गई और आज ज़िंदा है खुश है   ....अब वो भूत  उसके वर्तमान में नहीं जीता ..... सिर्फ वो जीती है ...अपनों के साथ ...सपनो के साथ ....सच में इसे कहते हैं जज्बा ..इसे कहते हैं हिम्मत ....जीना इसे कहते है ...वारना  नाली के कीड़े भी तो जीते ही हैं ...उस हादसे को भूली तो नहीं ..पर सिर्फ उसकी वजह से उसने जीना नहीं छोड़ा  ....उस हादसे को उसने कभी अपने  जीवन का फोकस नहीं बनाया ...सही तो है ..... ये ही होना भी चाहिए .....
बलात्कार  डरावना ...बहुत ही भयानक होता है ..पर सिर्फ उन सब कारणों के लिए नहीं जो हमारे दिमाग में ठूसे गए हैं ...खास कर महिलाओं के दिमाग में ....ये डरावना है क्यूंकि एक  महिला का अनादर हुआ है ..उसे भीतर से तोड़ा गया है ....उसे डराया गया है ... उसके शरीर पर किसी और ने कब्ज़ा करके उसकी आत्मा को चोट पहुंचाई ...एक दर्दनाक हालात से गुज़री ... ये सिर्फ इसलिए भयानक नहीं है  की आप ने अपनी नैतिकता खो दी ...ये इसलिए बुरा नहीं है की उसके भाई उसके बाप की बेईज्ज़ती हुई ...  किसी महिला  का  गुण या  नैतिकता उसके  अंगों में नहीं छुपी होती ...जिस तरह किसी पुरुष का दिमाग उसके  जननांग में नहीं होता ...
ये सारे समीकरण हटा दिए जाए तो भी  बलात्कार भयानक होता है पर ये  व्यक्तिगत होना चाहिए .... न की एक societal horror .... समाज को चाहिए के ऐसी महिलाओं का नैतिक रूप से सपोर्ट करे ...उसे  मानसिक और शारीरिक चोट से उभारे ...  न की अपने अनाप शनाप और रद्दी बातों  से उसे शर्मिदा करे ...अपराधबोध कराये ...

कानून  दोषी को सज़ा देगा ....पीड़ित को सुरक्षा देगा ...पर समाज उसके जीने के लिए  उचित माहौल बनाएगा ... तब जाकर वो महिला आगे आएगी ..अपनी लड़ाई खुद लड़ेगी ..अपने परिवार के साथ .....समाज के साथ  .... जुड़कर !

Monday, April 22, 2013


तुम्हारी उम्र ..तितलियों के पीछे भागने की थी ..
तुम्हारी उम्र ...गुड़ियों से खेलने की थी ...
तुम्हारी उम्र ...दादी नानी की कहानी सुनने की थी ...
तुम्हारी उम्र ...शैतानियाँ करने की थी ...

पर इस उम्र में .. तुम्हें क्या मिला ...?
तुम्हारे पंख जड़ से उखाड़ दिए गए ...
तुम्हारी गुडिया तुमसे छीन ली गई ...
परियों वाली कहानियों का अब कोई अस्तित्व नहीं बचा तुम्हारे लिए ...

तुम्हें पता भी नहीं तुम  दो दिन में कितनी बड़ी हो गयी ...

अब तुम बहुत दूर चली जाओगी ...
शायद ये सब तुम्हें एक धुधली ...डरावने ... सपनो की तरह याद रहे ...
बड़ी होकर जब अपने जख्मों को देखोगी  ....
बहुत सवाल आयेंगे तुम्हारे मन में ...
जिसका जवाब आज  नहीं है ... उस वक़्त भी नहीं रहेगा ... !


 

Sunday, April 21, 2013



मैं जब भी मांगती हूं
कुछ अपनी जिदंगी से,
जिदंगी मुझसे मेरा,
सबकुछ मांग लेती है,...प्रीति सुराना





मैं जब भी कालेज जाती हू ...नुक्कड़ पे खड़े लड़के छेड़ते हैं ...सीटी बजाते हैं ....कमेन्ट मारते हैं ....!
ऐसे कपडे पहनोगी  तो और क्या होगा ...?
देखिये आज मैंने सभ्य कपडे पहने हैं ...फिर भी नुक्कड़ पे खड़े लड़के बाज़ नहीं आते ...आज तो उनमें से एक ने मुझे चेलते चेलते चींटी भी काटा  ...!
ज़रूर तुमने कुछ इशारा किया होगा ...नज़रे नीची रख कर चला करो ...और अपने समय का ध्यान रखो ....!!!
सुनिए आज मेरी नज़रें नीची थी ...पैदल भी नहीं थी मैं ...रिक्शे पर थी ....कालेज जाने का समय भी बदल दिया है ...फिर भी वो लड़के वही मिले ...आज तो हद कर दी ....मेरी चुनरी खींची और हँसते हुए चले गए ....!
एक तुम ही हो क्या पूरी दुनिया में ...और  वो तुम्हारे ताक  में बैठे रहते हैं ....इतनी परेशानी है तो मत जाओ कालेज ...!
 सुनिए मैंने कालेज जाना बंद  कर दिया है ...नुक्कड़ वाले लड़के मेरे घर के बाहर बैठने लगे हैं ...!
घर की दरवाज़े खिड़कियाँ बंद  कर दो ... बहार झाकने की भी ज़रुरत नहीं तुम्हें ...
सुनिए मैंने खिड़की दरवाज़े भी बंद  कर दिए ...उनकी आवाजें फिर भी कमरें तक आती है ....उनके चेहरे दिखाई देते हैं मुझे !
अपनी आँखे मूँद लो ....कान में परदे डाल  लो .....वो तो लड़के हैं करेंगे ही ...!तुम सुधरो .... तुम बदलो ...!
देखिये आप के कहने पर  मैंने नज़रें नीचे की ...समय बदला ....ज़िन्दगी बदली ...कपडे बदले ..फिर भी आज मैं वस्त्रहीन हो गई ...!
तुम हो ही इसी लायक ....!और वो ठहाके मारने लगे ...!!!!

 

Thursday, April 18, 2013

    
बहुत छोटी थी ..याद नहीं कुछ ...
कैसे आयी ...किसने लाया ....?
धुंधली सी यादें हैं ..बचपन की
माँ की ...बाबा की ...छुटकी की ..
हमारी गरीबी की ....

यहाँ आयी ..
नाम मिला ..
वैश्या ...!

शरीर रात में चोट खाता ..
आत्मा दिन में घयाल होती ...
किसी की आँखें तार तार कर जाती ..किसी की बोली ...!

चटखती धुप में भी ...आँख फाड़कर तंज़ कस जाते ...
रात की शीतलता में आँखें बंद हो जाती उनकी ...
सिर्फ मेरा शरीर दिखता ..

मुर्दे की तरह रोज़ रात में कब्र से निकलती ...
चम्गादर मुझे नोचते ...
पहली किरण के साथ वापस कब्र में लौट आती ..
उजाला नसीब में कहाँ ...

जिस्म का व्यापार करती हु ..
तुम सफ़ेद कालर ..मेरे खरीदार हो ..
बस एक बात सुनो ..
मैं जो भी हु अपने लिए हु ...
तुम्हारे लिए नहीं ....!

हाँ मैं वैश्या हु ....


  

Friday, April 12, 2013


एक पिंजडा 
परिंदे को पालने  के लिए 
खाना , पानी सबकुछ मिलता है 
मालिक ने परिंदे को पिंजड़े में डाला 
कहा --- जितना  चाहो चहक सकती हो 
किन्तु ध्यान रहे शोर मत करना ...
इश्क में  ...
वक़्त ऐसा गुजरा ..
कुछ याद नहीं ...
फिर सुबह हुई
फिर शाम हुई ..
दर्द हुआ  ..
आंसू निकले  ...
फिर तो ...
दर्द भी सहना सीखूं   ..
वरना ऐसा करूँ  ...
के
औकात में रहना सीखूं ....

Monday, March 25, 2013

दुर्घटना से सावधानी भली ...!सच में ...आज कुछ ऐसा ही हुआ ....मैं किचन में व्यस्त थी और मेरी बेटी अपने कामों में ...बता दू मेरी बेटी दो साल की है ...और दो साल  के बच्चे किस तरह के काम में व्यस्त होते हैं ये बताने की आवश्यकता नहीं .....कुछ देर बाद वो मेरे पास आयी ....बोली -मम्मा कोल्ड ड्रिंक टेस्टी   नहीं ...कोल्ड ड्रिंक ...? ये कहाँ से पी ली इसने ...? उसने अपना सर मेरे पैर पर  टिका दिया ...अजब सी  बेचैनी हुई अन्दर से ....उसके मुंह से किसी चीज़ की  बदबू आ रही थी ...अगरबत्ती जैसी .... मैंने चारों तरफ देखा ...कहीं कुछ नहीं दिखा ...मेरी नज़र बालकनी में खुले lizol  के बोतल पर पड़ी .... यकीन  मानिये मेरी साँसे  थम गई .....मेरा दिमाग सुन्न पड़ गया ... आँखों में आंसू आ गए .... मैंने उसे गोद में लिया ... जैसी थी उसी हालत में घर लॉक किया ...हॉस्पिटल के लिए निकल पड़ी .....ऑटो में बैठी बिना उससे पूछे की वो कितना पैसा लेगा ....ये बहस आज  बेकार लगी  मुझे .... रस्ते से ही अपने पति को फ़ोन  कर दिया .... बेटी से बात करती रही ....घर से हॉस्पिटल २ KM की दूरी पर होगा ...पर आज ये दूरी  अनंत लग रही थी ....उसपर ऑटो वाला नया था ...४ दिन पहले  ही ऑटो चलाना   शुरू किया था .... ज्ञात होता  तो उसकी ऑटो में न बैठती .... क्यूंकि ये जगह मेरे लिए भी नयी है ....कुछ महीने पहले ही हम दिल्ली से बैंगलोर शिफ्ट हुए है ......पति का फ़ोन आया तो पता चला हम आगे निकल गए ...बैंगलोर में यू  टर्न लेना मतलब २ KM  और चलना .....आज मैं खुद को कोस रही थी ... बड़ी तीस मार खान बनती हो ...?एक रस्ता याद नहीं रख सकती ....और ये ट्रैफिक ...कोई रूल्स क्यू नहीं फ़ॉलो  करता ... सड़कें इतनी पतली क्यूँ है ...इतने ट्रैफिक लाइट्स क्यूँ है .......इतने कार , इतनी बसें क्यूँ है .....आबादी इतनी क्यूँ बढ़ गई है .....सब पे गुस्सा आ रहा था ...ऑटो वाला भी ये भांप गया था ...सॉरी मैडम ...सॉरी मैडम की राग आलापे  जा रहा था ....... मैंने अपनी बेटी को कसकर पकड़ रखा था ....वो चुप थी ...पता नहीं क्यूँ ...... अक्सर ऐसा नहीं होता ......जब वो बहार होती है तो खुश होती है .......शायद मेरी घबराहट से घबरा रही थी ...... बोली माम्मा छोल्ली अब कोल्ड ड्रिंक्स नै पिगेगी ....... आज उसकी ये तुतलाहट तीर जैसी  चुभी ......अपने खुदा  को ना जाने कितनी बार याद किया होगा मैंने ........ हम हॉस्पिटल पहुँच गए .......मेरे पति वहीँ हमारी इंतज़ार में खड़े थे ........हम भागे डॉक्टर के पास ...डॉक्टर ने भी सबकुछ छोड़ सबसे पहले हमें  अटेंड किया ..........उसके पेट से सब फ्लश - आउट किया ...बहुत रोई .....अब वो ठीक है ...पहले जैसी चंचल ...पहले जैसी - काम काजू ..... पर अब मैं सावधान रहूंगी .....